खुदाई के दौरान भगवान महावीर कर अति प्राचीन मूर्तियां निकली


मध्य प्रदेश के रतलाम नगर स्थित अंबा में कुमावत समाज की धर्मशाला निर्माण में नींव खुदाई के दौरान जैन तीर्थकरों की अति प्राचीन मूर्तियां निकली। मूर्तियां निकलने की बात नगर में आग की तरह फैल गयी और धीरे-धीरे लोगों का वहां आना शुरू हो गया। तत्पश्चात प्रशासन के लोगों ने वहां पहुंचकर काम रुकवा दिया। इसके बाद वहां के तत्कालीन एसडीएम की निगरानी में खुदाई की गई, जिसमें दो और मूर्तियां निकली। उक्त मूर्तियों को संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद पुरातत्व विभाग ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, उसके बाद ही धर्मशाला का निर्माण कार्य पुन: शुरू किया जा सकेगा। खुदाई के दौरान निकली मूर्तियां भगवान महावीर की बतायी जा रही है और इसके अलावा कुछ विशाल शिलापटट भी निकले। गुरूवार को वहां के जैन समाज ने रतलाम जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मूर्तियां जैन समाज को देने की बात कही है ताकि मूर्तियों की पुन: पूजा-अर्चना की जा सके।


Comments

comments