जैन चैत्यालय दिलशाद गार्डन में भक्तामर पाठ का आयोजन


दिल्ली। श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन चैत्यालय, पॉकेट-पी, दिलशाद गार्डन में रविवार को श्री नीरज जैन ने अपने सुपुत्र नभ जैन के विवाहपोरांत श्री आदिनाथ भक्तामर विधान एवं स्त्रोत का मंगलमयी आयोजन किया। भक्ताम्बर विधान का आयोजन प्रात: 09.00 बजे शुरु हुआ, जिसमें चैत्यालय में पधारे सभी धर्माबलम्बियों ने पूरी भक्ति-भावना और तन्मयता के साथ भक्ताम्बर पाठ सम्पन्न किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री वेदपाल जैन, नीरज जैन, अजय जैन, जे एंड के पॉकेट, दिलशाद गार्डन दिल्ली के द्वारा किया गया। पूजन-विधान एवं भक्ताम्बर विधान के बाद आरती हुई तत्पश्चात विधान में सम्मिलित हुए सभी धर्मानुरागियों के लिए वात्सल्य भोजन की व्यवस्था की गयी थी।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।