Home Jain News 13वर्षीय अदिति जैन ने निरंतर 11 दिन मात्र एक बार पानी पीकर रखा उपवास

13वर्षीय अदिति जैन ने निरंतर 11 दिन मात्र एक बार पानी पीकर रखा उपवास

0
13वर्षीय अदिति जैन ने निरंतर 11 दिन मात्र एक बार पानी पीकर रखा उपवास

जयपुर के गोपालपुरा निवासी 13वर्षीय छात्रा अदिति जैन ने इतनी अल्प आयु में धर्म के प्रति गहरी श्रद्धा और गूढ़ भावना के चलते ऐसे संयम की पालना की, जो अध्यात्म में रुचि रखने वालों के लिए प्रेरणादायी है। कक्षा 8 की छात्रा अदिति जैन ने पयूषर्ण पर्व पर बिना कुछ खाये मात्र दिन में एक बार पानी पीकर पूरे 11 दिन उपवास पूर्ण किया। अदिति जैन ने कहा कि उसे इतना कठिन और संयम से पूर्ण व्रत की प्रेरणा माता (आशा जैन) और पिता (आकाश जैन) से मिली। अदिति के माता-पिता प्रत्येक वर्ष पयूषर्ण पर्व पर उपवास करते हैं। उपवास के बाद अदिति ने बताया कि इससे उनके स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं आया बल्कि पहले से ज्यादा स्वस्थ्य और तरो-ताजा महसूस कर रही हैं। अदिति ने बताया कि उसकी धर्म के प्रति गहरी आस्था और भक्ति ने ही उसे लगातार 11 दिनों तक बिना कुछ खाये रहने की शक्ति प्रदान की।


Comments

comments