शिवपुरी में जैन मंदिर से 22 अष्टधातु की मूर्तियां चोरी


मध्य प्रदेश के शिवपुरी नगर के अछरौनी तहसील के एक प्राचीन श्री दिगम्बर जैन मंदिर से अज्ञात चोर 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 22 मूर्तियों को चोरी कर ले गये। जानकारी के मुताबिक अछरोनी तहसील के एक जैन मंदिर से देर रात कुछ अज्ञात चोर 22 अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर अपने साथ ले गये। अगले दिन प्रात: जब लोग मंदिर जी में दर्शन हेतु आए तो चोरी का पता चला। पिछोर के एक पुलिस अधिकारी आर पी मिश्रा ने बताया कि मंदिर से 22 प्रतिमाएं चोरी हुई हैं, जो मंदिर के ऊपरी मंजिल पर कांच के बड़े शोकेस में रखी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर रही है।

बता दें कि उक्त जैन मंदिर अति प्राचीन और विशाल है और यहां जैन समाज के बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं। इस मंदिर में दर्शन हेतु लोग दूर-दूर से आते रहते हैं। बता दें कि इससे पूर्व गोलाकोट के जैन मंदिर से भी मूर्तियों की चोरी हो चुकी है। लगभग दो माह पूर्व ही खनियाधाना के किले के राम मंदिर से भी सोने का शिखर एवं छत्र चोरी हो चुका है। पुलिस चाहे तो तत्परता दिखाकर उक्त चोरों को गिरफ्तार कर सकती है किंतु पुलिस की उदासीनता के चलते अभी तक इसका कोई पता नहीं चल सका है।


Comments

comments