देश में पहली बार आयोजित एक अनूठी सभा : चिंतन मंथन


एक चिंतित संत के साथ समाज हित में आयोजित एक अनूठी धर्म सभा …जिसका आयोजन इंदौर में ही नही अपितु देश में पहली बार आयोजित की जा रही है…जिसमे समाज में अपने पाँव फैला रही कुरीतियों एवं धर्म से विमुख होते युवाओं एवं संस्करों से दूर भाग रहे बच्चों के भविष्य के लिए.. चिंतन करने के लिए एक संत ने आह्वान किया है सकल जैन समाज को…इंदौर की ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत की जैन समाज को अपनी चिंता से जगाने के लिए…एक संत ने अनूठी पहल की है इंदौर नगर से…जिसे नाम दिया है… चिंतन-मंथन

समाज में फैली कुरीतियों पर चिंतन, मंथन और फिर अनुकरण.. कार्यक्रम 19 जून को दिगम्बर जैनाचार्य श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज देंगे अपने मुखारविंद से संबोधित करेंगे इंदौर से ही भारत एवं विदेशो मे बसने वाली सकल जैन समाज को…, इन्दौर के 115 दिगंबर मंदिरों की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में *सकल जैन समाज के साथ सोशल ग्रुप, सामाजिक संस्थाओं के साथ कई गणमान्य नागिरक करेंगे भागीदारी

इंदौर 13 जून। जैन संस्कार फाउण्डेशन एवं दिगंबर जैन समाज के 115 मंदिरों की संयुक्त मेजबानी में इस अनूठी सभा का आयोजन रविवार 19 जून को दोपहर 1 बजे अभय प्रशाल के लाभ मण्डपम में आयोजित की जा रही है। आचार्यश्री प्रज्ञासागर मुनिराज के संघस्थ क्षुल्लक श्री प्रमेय सागर महाराज ने बताया कि रविवार 19 जून दोपहर 1 बजे लाभ मण्डपम अभय प्रशाल इंदौर… से आयोजित होने वाले इस अनूठे आयोजन चिंतन, मंथन कार्यक्रम में आचार्यश्री प्रज्ञासागर महाराज समाज के नैतिक पतन का कारण क्या हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, युवा पीढ़ी धर्म से दूर क्यों भाग रही हैं… कहीं इसके पीछे हमारी भूमिका तो नहीं है, बच्चे संस्कारहीन क्यों हो रहे हैं, इसमें हमारी कितनी गलती है, समाज में शराब-मांसाहार जैसी प्रवृत्ति क्यों पनपने लगी हैं इसके पीछे क्या कारण है, बड़े-बुढ़े उपेक्षित क्यों हो रहे हैं, क्यों वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ रही है, लव मैरिज और आत्म हत्या के साथ ही तलाक जैसी बुराईयां क्यों बढ़ रही है इन सबका जिम्मेदार कौन है जैसे अनेक सामाजिक कुरीतियों पर अपने उदगार व्यक्त करेंगे ।

जैन संस्कार फाउण्डेशन एवं दिगंबर जैन समाज के 115 मंदिरों द्वारा आयोजित इस अनूठी सभा के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है। जिसमें सभी समाज बंधु समाज, परिवार में फैली इन कुरीतियों पर मंथन करेंगे साथ ही आचार्यश्री इन कुरीतियों को समाप्त करने एवं नए समाज का निर्माण करने तथा परिवार में सुख, शांति व खुशहाली किस प्रकार बनाए रखें इसके बारे में भी सभी को अपने आर्शीवचन देंगे। कार्यक्रम में इन्दौर के 54 जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष व मंत्री सहित उनके पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं शहर की 25 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस अनूठी सभा में शामिल होकर आचार्यश्री का सान्निध्य प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में 2000 से अधिक बंधुओं के आने की संभावना है।

सोशल मीडिया से पहुंच रहे निमंत्रण- समाज में फैली कुरीतियों पर चिंतन, मनन व मंथन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधु शामिल हो इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है। जिसमें वाट्सएप , फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है।
समाज बंधुओं में उत्साह का माहौल- श्री दिगंबर जैन समाज में पहली बार आयोजित हो रही इस अनूठी सभा के लिए सभी समाज बंधुओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आज सामाजिक स्तर पर समाज में फैल रही कुरीतियों पर चिंतन, मनन व मंथन करने की सख्त जरूरत है। चिंतन, मनन व मंथन से ही हम समाज में फैली इन कुरीतियों को समाप्त कर नए समाज व नए परिवार का निर्माण कर सकते हैं। राजेश जैन दद्दू नेबताया की श्री दिगंबर समाज द्वारा आयोजित चिंतन-मनन व मंथन सभा समग्र जैन समाज एवं वैश्य समाज के लिए सभी शहरवासियों के लिए एक प्रेरणादायक सभा होगी। जिसमें वह समाज व परिवार निर्माण में आने वाली कुरीतियों को समाप्त कर नए समाज व नए परिवार का निर्माण कर सकेंगे।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments