चोरी गई जैन मूर्तियों का खुलासा न होने पर समाजजनों ने किया हंगामा। लगाया जाम


घाटोल। खमेराथाना के नरवाली खमेरा जैन मंदिर से बीते 21 अक्टूबर को हुई चोरी के बाद अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने पर जैन समाज गुस्से में है। गुरुवार को समाज के लोग इकटठा होकर नारेबाजी करते हुए धरियावद-घाटोल मार्ग पर जाम लगा दिया। खमेरा थाने की पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की किंतु प्रदर्शनकारी प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े हुए थे। लोगों के गुस्से को देख खमेरा एसएचओ पहुंचे और जल्द चोरी गई मूर्तियों को जल्द बरामद कर समाज को सौपने का आासन देकर जाम खुलवाया। बता दें कि स्थानीय पुलिस से चोरी के बाद जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात की थी किंतु ऐसा न होने से समाजजन नाराज है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।