बर्धमान रेलवे स्टेशन का नाम बर्धमान ही रहेगा, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ललित गांधी को दिया आश्वासन


पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अन्य नाम देने का प्रस्ताव भारत भर में चर्चा का विषय बना.. भगवान महावीर स्वामी के नाम से परिचित इस स्टेशन का नाम बदलना जैन समाज के लिए  रोष का विषय बना था।

आज शुक्रवार दिनांक 26 जुलाई 2019 को अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जेके जैन, राजऋषि आदि पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात की, एवं वर्द्धमान स्टेशन का नाम यथावत रखने की मांग की।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारत भर के जैन समाज की भावनाओं का आदर करते हुए इस स्टेशन का नाम यथावत रहेगा ऐसा स्पष्ट अभिवचन ललित गांधी को दिया।

 

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535