रायकोट में जैन समाधि से 40 किलो चांदी की चोरी


रायकोट। रायकोट-लुधियाना रोड पर बनी जैन संत श्री रूपचंद्र जी महाराज की समाधि से गुरुवार की देर रात लगभग 40 किलो चांदी की चोरी। जानकारी मिलने पर एसएसपी जगराओं सुरजीत सिंह, डीएसपी रायकोट सुरजीत सिंह धोनाया एवं सिटी इंजार्च जसविंदर सिंह मौके पर मौका-मुआयना करने पहुंचे और फिंगर प्रिंट सहित डॉग स्क्वॉयड की सहायता ली। बता दें कि श्री रूपचंद्र जी महाराज की समाधि लगभग 70 किलो चांदी से सुशोभित है और चांदी चोरी की घटना की यह दूसरी घटना है। चोरी की घटना से जैन समाज में रोष है। एसएस जैन सभा के प्रधान ललित जैन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह हमारे धर्म और आस्था पर सीधा हमला है। पुलिस को तत्काल आरोपियों को पकड़ना चाहिए। एसएसपी ने बताया कि उन्हें पुख्ता सबूत मिल चुके हैं और मामले का जल्द ही निस्तारण कर लिया जाएगा। घटना के विरोध में स्वरूप विनोद कुमार जैन, अवनत जैन, मास्टर किशन लाल, धर्मवीर जैन, दीपक जैन, पवन कुमार, साहिल, गगन जैन सहित जैन समाज के काफी लोग मौजूद थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।