रायकोट में जैन समाधि से 40 किलो चांदी की चोरी


रायकोट। रायकोट-लुधियाना रोड पर बनी जैन संत श्री रूपचंद्र जी महाराज की समाधि से गुरुवार की देर रात लगभग 40 किलो चांदी की चोरी। जानकारी मिलने पर एसएसपी जगराओं सुरजीत सिंह, डीएसपी रायकोट सुरजीत सिंह धोनाया एवं सिटी इंजार्च जसविंदर सिंह मौके पर मौका-मुआयना करने पहुंचे और फिंगर प्रिंट सहित डॉग स्क्वॉयड की सहायता ली। बता दें कि श्री रूपचंद्र जी महाराज की समाधि लगभग 70 किलो चांदी से सुशोभित है और चांदी चोरी की घटना की यह दूसरी घटना है। चोरी की घटना से जैन समाज में रोष है। एसएस जैन सभा के प्रधान ललित जैन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह हमारे धर्म और आस्था पर सीधा हमला है। पुलिस को तत्काल आरोपियों को पकड़ना चाहिए। एसएसपी ने बताया कि उन्हें पुख्ता सबूत मिल चुके हैं और मामले का जल्द ही निस्तारण कर लिया जाएगा। घटना के विरोध में स्वरूप विनोद कुमार जैन, अवनत जैन, मास्टर किशन लाल, धर्मवीर जैन, दीपक जैन, पवन कुमार, साहिल, गगन जैन सहित जैन समाज के काफी लोग मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535