नारनौल के जैन मंदिर से चोरी मूर्तियां का कोई सुराग नहीं, शुक्रवार को पहुंचे आईजी


नारनौल, पिछले शनिवार को नगर के मुख्य बाजार की प्रेस गली स्थित जैन मंदिर से 6 अष्टधातु की मूर्तियों समेत अन्य कीमती सामान चोरी की घटना के बाद पुलिस द्वारा अभी तक कोई सुराग नहीं लगाये जाने के बाद शुक्रवार साउथ रेंज रेवाड़ी के आईजी सीएस राव सायं 06.30 बजे जैन मंदिर पहुंचे। आईजी करीब आधे घंटे तक मंदिर में रुके रहे और जल्द मूर्तियों की बरामदगी के साथ चोरों की पकड़ का आासन दिया। मौके पर अधिवक्ता किशन चौधरी ने आईजी से कहा कि प्रदेश का यह ऐसा जिला है, जहां 40 दिनों से एसपी व हेडक्वार्टर डीएसपी का पद खाली पड़ा है तो ऐसे में लोग किसके भरोसे स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। जैन समाज सहित अन्य समाज ने आईजी से मांग करते हुए कहा कि शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है, वहीं चोर बिना किसी भय के ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैन मंदिर से हम सभी की आस्था जुड़ी है और यही कारण है कि जैन समाज ने मूर्तियों की बरामदगी करवाने वाले को 2.51 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।


Comments

comments