10 वर्षीय सिद्धम को हुआ वैराग्य, 15 मई को लेंगे दीक्षा  


मात्र 10 वर्ष की अल्प अवस्था में बालक सिद्धम जैन 15 मई को नवकार वाटिका हिंगारगिरी में दीक्षा ग्रहण करने जा रहा है। दो दिवसीय दीक्षा समारोह में जैन आचार्य जिनचंद्रसागर सुरेरजी सहित 20 प्रमुख संत जो 600 किमी. की पैदल यात्रा कर रविवार को इंदौर पहुंचे हैं, इन सभी का मार्मिक मंगल मिलन इंदौर में हुआ। इस दौरान आठ दिवसीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन के प्रमुख ने बताया कि 10 वर्षीय सिद्धम अब सांसारिक जीवन से विरक्त होकर वीर पथ कर अग्रसर होने जा रहे हैं। आयोजन के पूर्व 8 मई को 200 बाइक सवार लोगों ने जैन धर्म का झंडा लगाकर विशाल रैली निकाली, जिसमें सिद्धम जैन उनकी माता प्रियंका जैह, पिता मनीष जैन भी बाइक रैली में शामिल थे। दीक्षार्थी सिद्धम जैन ने बताया कि मात्र पांच वर्ष की अल्य आयु में ही मुझे वैराग्य की राह पर चलने की प्रेरणा मिली थी और वो इच्छा अब इंदौर में पूरी हो रही है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535