Home Jain News प्रणेश जैन Acharya Shri Vidyasagar के आशीष से कर रहे हथकरधा पुस्तक लेखन अंतिम चरण में

प्रणेश जैन Acharya Shri Vidyasagar के आशीष से कर रहे हथकरधा पुस्तक लेखन अंतिम चरण में

0
प्रणेश जैन Acharya Shri Vidyasagar के आशीष से कर रहे हथकरधा पुस्तक लेखन अंतिम चरण में

विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अहिंसा निर्मित वस्तुओ  का उपयोग हो जिसको लेकर आचार्य श्री की प्रेरणा आशीष से अनेक हथकरधा केंद्र स्थापित हुए है जो आज एक पर्याय बन चुका है उसी पर रामगंजमंडी नगर के प्रणेश जैन CA जो इन्दोर मे है उन्होंने हथकरधा पर पुस्तक का लेखन किया है जो अन्तिम चरण मे है विगत 6 माह से वह इस पर कार्यरत है इस पुस्तक लेखन मे आचार्य श्री ने उन्हें कही टिप्स भी प्रदान की है वह इस हेतु सुनील भया जी का भी विशेष सहयोग रहा है यह अद्वितीय पुस्तक का प्रकाशन नवंबर माह मे पूर्ण हो जायेगा  इस पुस्तक में सह लेखन में CA. दीप्ति जैन, CA अंशुल अजमेरा व डॉ अनिता जैन की भूमिका रही है

 

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी


Comments

comments