श्री निर्मल कुमार जैन सेठी जी की विनयांजलि सभा आयोजित


भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार जैन सेठी जी 27 अप्रैल, 2021 को स्वर्गवासी हुए थे। श्री सेठी जैन समाज के चहुंमुखी विकास एवं उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते रहने की वजह से वे काफी लोकप्रिय अध्यक्ष रहे एवं लंबे अरसे से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर काबिज रहे। उन्होंने अपना पूरा समय समाज के उत्थान के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। उनकी पहली पुण्यतिथि पर 27 अप्रैल, 2022 को उनके परिजनों द्वारा विनयांजलि सभा का आयोजन डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नयी दिल्ली में रखा गया।

इस अवसर पर उन्हें विनयांजलि देने के लिए समाज के अति विशिष्ट गणमान्य लोगों सहित कई बड़ी हस्तियां पहुंची। विनयांजलि देने वालों में प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य, स्वामी रवींद्र कीर्ति जी, तीर्थकर महावीर विविद्यायल के कुलपति, डॉ. ज्योत्सना जैन, राष्ट्रीय महामंत्री – श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा सहित कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए। विनयांजलि कार्यक्रम की शुरूआत भक्ति भजन के स्वरों से हुई। इसके बाद ऑनलाइन स्क्रीन द्वारा आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज ने अपनी विनयांजलि देते हुए कहा कि समाज, तीर्थक्षेत्र इसके अलावा अपनी प्राचीन जैन धरोहरों को एकट्ठा कर उन्हें अगली पीढ़ी तक पहुंचाने जैसे कार्य के लिए श्री निर्मल कुमार सेठी जैसा कर्मठ व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है।

गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माता जी ने कहा कि श्री सेठी जी ने तीर्थक्षेत्रों के उत्थान के लिए कई ऐसे कार्य किये हैं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वभाव से बहुत विनम्र थे और समाज के किसी भी कार्य के लिए सदैव तत्पर रहते थे। तत्पश्चात मंगलाचरण और उसके बाद सभी गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन कर विनयांजलि सभा की शुरूआत की। इसके बाद विनयांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से श्री निर्मल कुमार जैन सेठी को अपने-अपने वक्तव्यों द्वारा उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर सेठी ट्रस्ट द्वारा श्री सेठी जी याद में दो राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई। समाज के हित में किये कार्य को देखते हुए श्री जमनालाल हपावत को निर्मल कुमार सेठी मेमोरियल एवार्ड से सम्मानित किया गया।

 


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।