छोटा बाज़ार जैन मंदिर में भक्तामर पाठ का आयोजन


शाहदरा दिल्ली के छोटा बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में नववर्ष-2020 की पूर्व बेला पर दिनांक 31 दिसम्बर की रात भक्तामर पाठ का धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। संकल्प श्री महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्री भक्तामर पाठ रात 07.00 बजे से शुरु किया गया, जो रात 09.15 बजे तक चला। इस आयोजन में भक्तजनों ने पूरी तन्मयता के साथ श्री भक्तामर पाठ में भाग लिया, उसके बाद उपस्थित सभी भक्तजनों ने सामूहिक आरती की। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों के अलावा संकल्प श्री महिला मंडल की प्रधान श्रीमती बबीता जैन, उप प्रधान श्रीमती अनिता जैन एवं महामंत्री श्रीमती रेनू जैन के अलावा अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।