Home Jain News Daslakshan Parv: छोटा बाजार जैन मंदिर में पार्श्वनाथ महिला मंडल के द्वारा धार्मिक तंबोला का आयोजन

Daslakshan Parv: छोटा बाजार जैन मंदिर में पार्श्वनाथ महिला मंडल के द्वारा धार्मिक तंबोला का आयोजन

0
Daslakshan Parv: छोटा बाजार जैन मंदिर में पार्श्वनाथ महिला मंडल के द्वारा धार्मिक तंबोला का आयोजन

दसलक्षण पर्व के अवसर पर 12 सितम्बर को शाहदरा के छोटा बाजार स्थित अति प्राचीन मुगलकालीन श्री 1008 पार्श्वनाथ जैन मंदिर में श्री पार्श्वनाथ महिला मंडल के तत्वावधान में जैन धर्म पर आधारित तंबोला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से चल रहे सायंकालीन धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत हुआ। सामूहिक आरती के बाद, पंडित श्री अरविन्द शास्त्री जी ने पर्युषण पर्व की महत्ता और उत्तम सत्य धर्म पर विशेष प्रवचन दिए।

रात्रि 9 बजे से धार्मिक तंबोला का शुभारंभ हुआ, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तंबोला की पर्चियों पर जैन धर्म के तीर्थंकरों, सिद्धक्षेत्रों, आचार्यों, और धार्मिक ग्रंथों के नाम अंकित थे। खेल में अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं को विभाजित किया गया, जैसे पंच परमेष्ठी, सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र, सात तत्व, मोक्ष इसके अलावा, सबसे पहले पूरी पर्ची भरने वाले पांच प्रतिभागियों को “मोक्ष विजेता” घोषित किया गया।

कार्यक्रम में पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने पूरे उत्साह के साथ तंबोला का धार्मिक खेल खेला। प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को श्री पार्श्वनाथ महिला मंडल की ओर से विशेष उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों, जैसे प्रधान श्री रमेश चंद्र जैन, मंत्री श्री राकेश जैन, कोषाध्यक्ष ई. पंकज जैन, प्रबंधक श्री महेश चंद्र जैन, कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रकाश चंद जैन एवं श्री अनिल कुमार जैन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


Comments

comments