Home Jain News जैन समाज ने कर्फ्यू में अपने घरों पर भक्तामर का पाठ करके आदिनाथ भगवान का गर्भकल्याणक बनाया

जैन समाज ने कर्फ्यू में अपने घरों पर भक्तामर का पाठ करके आदिनाथ भगवान का गर्भकल्याणक बनाया

0
जैन समाज ने कर्फ्यू में अपने घरों पर भक्तामर का पाठ करके आदिनाथ भगवान का गर्भकल्याणक बनाया

आज जहां एक ओर कोराना वायरस नामक भयानक महामारी पूरे विश्व में फैल रही है और अपने देश भारत में भी इस बीमारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है और धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है इसी के चलते सकल जैन समाज कामां के द्वारा एवं णमोकार आराधना मंडल के सहयोग से एक सराहनीय पहल की गई है।
सकल जैन समाज कामां के मीडिया प्रभारी डीके जैन मित्तल ने बताया की कामां में कर्फ्यू लगे होने के बावजूद जैन समाज के परिवारों द्वारा अपने अपने घरों में रहकर ही विश्व कल्याण की भावना हेतु एक एक घंटे का भक्तामर के पाठ का आयोजन कर भगवान आदिनाथ का गर्भकल्याणक मनाया गया।उसके बाद आरती की गई।

युवा परिषद के संभाग प्रभारी गौरव जैन निक्की ने बताया कि प्रातः सभी आयोजक परिवारों व सकल जैन समाज कामां के नाम से चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में वृहद शांति धारा की गई।आज जीव दया के अंतर्गत बैल, गाय, कुत्ता, बंदर आदि जीवों को रोटी अन्न के साथ गुड खिलाकर आदिनाथ भगवान का गर्भकल्याणक मनाया गया।

अपने अपने घरों पर भक्तामर का पाठ करने वालों में प्रेमचंद संजय जैन बोलखेड़िया, अनिलकुमार लोकेश कुमार विनीत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय जैन प्रांशुल जैन, स्वरूप चंद देवेंद्र कुमार गौरव कुमार लक्ष्य कुमार , अध्यक्ष महावीर प्रसाद जिनेंद्र कुमार अश्वनी जैन, सुरेश चंद कैलाश जैन मंत्री, नरेंद्र कुमार हिमांशु जैन, अजीत कुमार मोहित जैन, उमेश श्रेयांश जैन, राजीव कुमार पीयूष जैन, शिखर चंद राकेश जैन, स्वरूपचंद विजय कुमार वैभव कुमार अनुभव कुमार , धर्मचंद सुनील जैन अनिल कुमार , उदयभान अनीता जैन, सत्येंद्र प्रसाद धर्मचंद जैन,लख्मी चंद जैन बाबूलाल संजय कुमार जैन उत्तम जैन मनोज जैन परिवार सम्मिलित हुए।
कामां जैन समाज कमेटी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन लहसरिया ने सभी परिवारों का आभार प्रकट किया।


Comments

comments