शिवपुरी पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग का सड़क हादसे में निधन


पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने मंगलवार की सुबह खनियाधाना से शिवपुरी जा रही कार दूसरी कार से टकरा गईं। हादसे में खनियाधाना के निर्मल जैन की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर शिवपुरी-झांसी लिंक रोड क्रासिंग पर मंगलवार की सुबह 9:30 बजे दो कार आपस में टकरा गईं। पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने आ रहे निर्मल जैन (65) निवासी खनियाधाना की मौत हो गई है। जबकि कार में सवार देवेंद्र (35) पुत्र हीरालाल जैन, शैंकी (22) पुत्र देवेंद्र जैन और महिला रवि जैन (55) पत्नी जयकुमार जैन निवासी खनियाधाना घायल हो गए हैं। उक्त सभी लोग खनियांधाना से शिवपुरी आ रहे थे। निर्मल जैन की जिला अस्पताल में इलाज के दाैरान मौत हुई है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।