कंपकंपाने वाली सर्दी में भी आचार्य संघ ने किया विहार


टोंक। तप,त्याग और शांति के प्रतीक जैन संत की दिनचर्या देखते ही बनती है। इस ठिठुराने वाली सर्दी में भी वे अपने निर्णय व परंपरा पर अडिग रहते हैं। चाहे कितनी भी विपरीत स्थिति हो। ऐसी ही मौसम की विपरीत स्थिति में इन दिनों परम पूज्य आचार्य 108 ज्ञानसागर जी महाराज के स्वास्थ्य कमजोर होने के बावजूद भी लगातार विहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भी सुबह आचार्य श्री के संघ मंगल प्रवेश श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में होगा। यह जानकारी समाज के पवन कंटान व कमल सर्राफ ने दी। पूज्य आचार्य श्री के सानिध्य मे विश्व का आलोकिक पंचकल्याण महोत्सव जो स्वस्तिधाम जहाजपुर मे होने जा रहा है इसी कड़ी मे 26 जनवरी को आचार्य श्री की निश्रा मे जेहाजपुर मे युवा परिषद सम्मेलन आहूत होगा

       — अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी


Comments

comments