Home Jain News मुरैना में दीक्षार्थी आनंद भैया की हुई गोद भराई, 30 अगस्त को नोएडा में वस्त्र त्यागकर बनेंगे जैन संत

मुरैना में दीक्षार्थी आनंद भैया की हुई गोद भराई, 30 अगस्त को नोएडा में वस्त्र त्यागकर बनेंगे जैन संत

0
मुरैना में दीक्षार्थी आनंद भैया की हुई गोद भराई, 30 अगस्त को नोएडा में वस्त्र त्यागकर बनेंगे जैन संत

मुरेना।  जैनेश्वरी दीक्षा धारण करने जा रहे ब्रह्मचारी आनंद भैया की गोद भराई का कार्यक्रम बड़े जैन मंदिर में सान्नद सम्पन्न हुआ। जैन कुल में जन्म लेने अथवा जैन धर्म को स्वीकार करने के बाद श्रावक का अंतिम लक्ष्य जैनेश्वरी दीक्षा धारण करना होता है । लाखों लोगों में से कोई विरला व्यक्ति ही पुण्यशाली होता है जो इस अंतिम लक्ष्य को हासिल कर पाता है । ब्रह्मचारी आनंद भैया दिगम्बर जैन संत बनने का मुकाम हासिल करने जा रहे हैं ।

ब्रह्मचारी आनंद भैया दिगम्बराचार्य श्री निर्भयसागर जी महाराज के कर कमलों से 21 अगस्त को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 50, नोएडा में जैनेश्वरी दीक्षा लेने जा रहे हैं । जैनागम के अनुसार दीक्षा से पूर्व दीक्षा लेने वाले श्रावक के विनोली, मेंहदी, हल्दी एवम गोद भराई के कार्यक्रम होते हैं । इसी क्रम में आज श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में आनंद भैया की गोद भराई की गई।

इस अवसर पर धर्मेंद्र जैन एडवोकेट, प्रेमचंद जैन बंदना साड़ी, संजय शास्त्री, अनिल जैन प्रिंसिपल, पंकज जैन मेडिकल, विनोद डिक्सन टीवी, अनूप भंडारी, राजकुमार राजू, विमल रेडियो, नितिन बघपुरा, शैलेंद्र शैलू, दीपक जैन, पंकज जैन किराना, मनीष जैन बंदना साड़ी, शशांक जैन सहित अनेकों साधर्मी बंधु, महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।

— मनोज नायक


Comments

comments