सारी बुराइयों से निजात दिला सकती है, जैन धर्म की विचारधारा : राजनाथ सिंह


श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक के पावन अवसर पर 25 फरवरी को देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह बाहुबली के दर्शन के लिए पहुंचे। गृहमंत्री भवध्यगिरी पर्वन पर भगवान बाहुबली की 58 फुट ऊंची विशालकाय प्रतिमा के मस्तकाभिषेक में शामिल होने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री राजनाथ सिंह ने संबोधन में कहा कि आज का  भौतिकवादी दौर हिंसा का दौर है, एक-दूसरे पर अधिपत्य स्थापित करने का दौर है। इसके बीच एक ऐसी विचारधारा भी है, जो इन सारी बुराइयों से निजात दिला सकती है और वो है जैन धर्म की विचारधारा और उनका सिद्धात। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के सिद्धातों से ही दुनिया में चल रहे हिंसा के दौर से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इसी अहिंसामयी विचारधारा के कारण जैन धर्म अभी भी मजबूती के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535