सारी बुराइयों से निजात दिला सकती है, जैन धर्म की विचारधारा : राजनाथ सिंह


श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक के पावन अवसर पर 25 फरवरी को देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह बाहुबली के दर्शन के लिए पहुंचे। गृहमंत्री भवध्यगिरी पर्वन पर भगवान बाहुबली की 58 फुट ऊंची विशालकाय प्रतिमा के मस्तकाभिषेक में शामिल होने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री राजनाथ सिंह ने संबोधन में कहा कि आज का  भौतिकवादी दौर हिंसा का दौर है, एक-दूसरे पर अधिपत्य स्थापित करने का दौर है। इसके बीच एक ऐसी विचारधारा भी है, जो इन सारी बुराइयों से निजात दिला सकती है और वो है जैन धर्म की विचारधारा और उनका सिद्धात। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के सिद्धातों से ही दुनिया में चल रहे हिंसा के दौर से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इसी अहिंसामयी विचारधारा के कारण जैन धर्म अभी भी मजबूती के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा।


Comments

comments