Home Jain News 03 दिसम्बर को जैन एडवाइजरी कमेटी की अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के साथ अहम बैठक

03 दिसम्बर को जैन एडवाइजरी कमेटी की अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के साथ अहम बैठक

0
03 दिसम्बर को जैन  एडवाइजरी कमेटी की अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के साथ अहम बैठक

अल्पसंख्यक आयोग के चेयरपर्सन श्री इकबाल सिंह ललपुरा जी के साथ आगामी 3 दिसम्बर, 2021 को जैन एडवाइजरी कमेटी के गठिन सदस्यों की एक अहम बैठक निर्धारित की गयी है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जैन समुदाय को भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के अधीन मिलने वाली तमाम सुविधाओं को जैन समाज के लोगों को जागरूक कर जन जन तक पहुंचाना हैं। इस बैठक के आयोजन-कर्ता श्री राजेश सिंघवी ने बताया कि बैठक में जैन समुदाय को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं, राज्य, जिला एवं राष्ट्रीय आयोग स्तर पर जैन समुदाय के प्रतिनिधित्व के बारे में चर्चा की जाएगी।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के तहत अल्पसंख्य योजनाओं पर 15 बिंदुओं पर जैन समुदाय से चर्चा एवं उनकी राय लेने के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अल्पसंख्य आयोग की सुविधाओं के बारे में तकनीकी एवं सोशल मीडिया के प्रयोग के संबंध में भी चर्चा होगी। अल्पसंख्यक आयोग के काम-काज की चर्चा, राष्ट्रीय अल्पसंख्य अधिकार दिवस के संबंध में, बहुसंख्यक समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित मुददों का अध्ययन एवं शोध प्रबंध आदि पर चर्चा की जाएगी।


Comments

comments