विज्ञान एवं जैन दर्शन पर सम्मेलन का आयोजन 8 मई को मुम्बई में


मुम्बई में विज्ञान एवं जैन दर्शन पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन भगवान महावीर इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर, जैन विभारती इंस्टीटय़ूट, तुलसी महाप्रज्ञ प्रज्ञाभारती ट्रस्ट एवं अहिंसा सेंटर के तत्वाधान में दिनांक 8 मई को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल सी. विद्यासागर राव एवं अध्यक्षता बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस के.के. तातेड़ करेंगे। सम्मेलन में जैन मुनि प्रोफेसर महेंद्र कुमार, जैन आचार्य विजय नंदीघोष सूरि, जैनाचार्य नम्र मुनि, ग्रह अनुसंधान प्रयोगशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेंद्र भंडारी जैन, विभारतीय इंस्टीटय़ूट के पूर्व कुलपति डा. एम.आर. गेल्डा, बीएआरसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुधीर आर, जैन आदि भाग लेंगे।


Comments

comments