जैन मिलन के अधिवेशन में दिया संदेश, शाकाहार ही श्रेष्ठ आहार

Bhartiya jain milan
Bhartiya jain milan

हरियाणा के यमुना नगर नगर के श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में भारतीय जैन मिलन का 7वां वाषिर्क क्षेत्रीय अधिवेशन भव्यता के साथ मनाया गया। बतौर मुख्यआतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन, राजीव जैन ने ध्वाजारोहण एवं दीप प्रज्जवलित कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया। अधिवेशन में शाकाहार श्रेष्ठ आहार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं विषय पर ज्ञानार्जन करते हुए मनोहारी बैनर द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। जैन मिलन के राजीव जैन ने बताया कि सोनीपत, अम्बाला, यमुना नगर में युवा जैन मिलन की नयी शाखायें खोली गयी हैं। इन शाखाओं के द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर, मेडिकल कैम्प, प्रशिक्षण शिविर, भण्डारे का आयोजन, भीषण त्रासदी में सहायता, कन्याओं की शादी, स्कूली छात्रों की सहायता आदि कई उत्कृष्ट कार्य किये हैं। इस मौके पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर की शाखाओं के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जय चंद्र जैन, विपिन जैन, अरविंद जैन, मनोज जैन, नरेंद्र जैन, राजकमल आदि लोगों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष जयकुमार जैन ने की ।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535