नोएडा जैन मंदिर में मना क्षमावाणी पर्व


नोएडा के सेक्टर-27 स्थित श्री दिगम्बर बड़ा जैन मंदिर में रविवार दिनांक 10 सितम्बर, 2017  को क्षमावाणी पर्व मनाया गया। रविवार प्रात:काल सभी श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र देव की पूजा-अर्चना पूरे भक्ति भावना के साथ की गई तत्पश्चात शांतिधारा की गई। इसके बाद प्रात: 09.00 बजे से क्षमावाणी पर्व पर बोलते हुए सांगानेर से आये जैन विद्धान ने क्षमा पर्व पर क्षमा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सर्वप्रथम हम प्राणीमात्र को अपने दिल से क्षमा करें तत्पश्चात दूसरे से क्षमा मांगें। इसके बाद कई श्रद्धालुगणों ने बारी-बारी से क्षमा के महत्व और उसकी महत्ता पर अपने-अपने विचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था श्री अनिल जैन सेक्टर-15-ए, नोएडा द्वारा की गई थी। सभी लोगों ने पूरे उत्साह से भोजन ग्रहण किया।

 

  • निशेष जैन

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।