Home Jain News श्रद्धापूर्वक मनाया गया भगवान महावीर का ज्ञान कल्याणक महोत्सव

श्रद्धापूर्वक मनाया गया भगवान महावीर का ज्ञान कल्याणक महोत्सव

0
श्रद्धापूर्वक मनाया गया भगवान महावीर का ज्ञान कल्याणक महोत्सव

गोणावां (नवादा)/मलयागिरि (जमुई)। अहिंसा एवं शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के चौबीसवें एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के ज्ञान कल्याणक महोत्सव में शिरकत करने के लिए गत मंगलवार 14 मई को नवादा जैन समाज का जत्था मलयागिरि (जमुई) स्थित महावीर कैवल्य ज्ञान धाम के लिए रवाना हुआ।

भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र से रवाना हुए जत्थे में नवादा जैन समाज द्वारा नवगठित दिगम्बर जैन मंदिर समिति के मंत्री दीपक जैन, अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष अशोक जैन (आर), संयुक्त मंत्री मुकेश जैन “टिंकू”, सदस्य-सह-गोणावां क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन, रौशन जैन, आकाश जैन, सुषमा जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, अनिता जैन, श्रद्धा जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, सरिता जैन, शीला जैन, राजगृह स्थित पंच पहाड़ी के प्रबंधक संजीत जैन, उप प्रबंधक मनोज जैन एवं अभिषेक जैन सहित भारी संख्या में जैन धर्मावलंबी व श्रद्धालुगण शामिल थे।

समाजसेवी दीपक जैन ने बताया कि बारह वर्षों की कठोर साधना के बाद बैशाख सुदी दशमी को मघा नक्षत्र में ऋजूकुला नदी के तट पर शाल वृक्ष के नीचे जैन धर्म के चौबीसवें एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर को कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी आलोक में मलयागिरि (जमुई) स्थित भगवान महावीर कैवल्य ज्ञान धाम पर ज्ञान कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया। दीपक जैन ने कहा कि इसी आयोजन में शिरकत करने के लिए गत मंगलवार 14 मई को नवादा जैन समाज का जत्था जमुई के लिए रवाना हुआ। कैवल्य ज्ञान धाम पहुंचने पर जैन धर्मावलंबियों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान महावीर का जलाभिषेक, शांति धारा, पंचामृत अभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना सहित उनकी महामंगल आरती कर विश्वशांति के साथ ही प्राणिमात्र के कल्याण के लिए जिनेन्द्र प्रभु से प्रार्थना की। डाक की बोली लेने में नवादा निवासी राजेश कुमार जैन, अशोक कुमार जैन एवं रौशन जैन ने तत्परता दिखाई, जबकि बोली लगवाने में दीपक जैन की सक्रिय भूमिका रही।

इस दौरान कैवल्य ज्ञान धाम पर अवस्थित जिनालय में नवनिर्मित वेदी की दीपक जैन द्वारा शुद्धि कर उसमें भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान की गई। वेदी शुद्धि की डाक की बोली झुमरीतिलैया निवासी समाजसेवी सुरेश जैन झांझरी ने ली थी। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी दीपक जैन के नेतृत्व में नवादा जैन समाज सहित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र के प्रबंधक विमल जैन व उप प्रन्धक सोनू जैन के साथ ही भगवान महावीर कैवल्य ज्ञान धाम के प्रबंधक अभिषेक जैन “सोनू” व उप प्रबंधक अभिषेक जैन ने सक्रिय योगदान दिया।

इसके पूर्व, आज प्रातः नवादा स्थित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थानीय जैन समाज के लोगों ने भगवान  महावीर का पूरे भक्तिभाव के साथ अभिषेक व पूजन कर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया।

— दीपक जैन


Comments

comments