आचार्यश्री श्रुतसागर जी महाराज के सान्निध्य में रत्नमयी प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक


दिल्ली। शाहदरा के छोटा बाजार के प्राचीन श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर में श्री 1008 जिनबिम्ब पंचकल्याणक महामहोत्सव के पांचवें वाषिर्कोत्सव की पावन बेला पर रत्नमयी चतुर्विंशति तीर्थंकर महामस्तकाभिषेक का आयोजन रविवार दिनांक 11 अप्रैल, 2021 को परम पूज्य पटटाचार्य 108 श्री श्रुतसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में किया गया। ज्ञातव्य हो कि छोटा बाजार स्थित मंदिर में प्राचीन मुगलकालीन अतिशययुक्त भगवान पार्श्वनाथ की मूलनायक प्रतिमा विराजमान है, जिसके दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो जाते हैं। महामस्तकाभिषेक का आयोजन प्रात: 08.00 बजे से किया गया।

महामस्तकाभिषेक करने के लिए प्रथम तीन कलश छोड़कर अन्य की कलश न्यौछावर राशि 250/- तय की गयी थी। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति-भावना के साथ हिस्सा लिया। महामस्तकाभिषेक के प्रथम कलश का सौभाग्य श्री संदीप जैन, श्रीमती रीमा जैन एवं श्री हिमांशु जैन तथा दूसरे कलश का सौभाग्य श्री अरुण जैन, श्री तरुण जैन एवं श्री कृष जैन एवं तीसरे कलश का सौभाग्य श्री मुकेश जैन, श्रीमती मंजू जैन एवं श्री श्रेय जैन को प्राप्त हुआ। पूरा कार्यक्रम विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री जी के दिशा-निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण श्री रमेश चंद्र जैन, अभिषेक जैन एवं सिद्धांत जैन भोलानाथ नगर के सौजन्य से किया गया।


Comments

comments