जन जन की आस्था के केंद्र एवं अनंतानंत श्रद्धा की प्रतिमूर्ति विध्नहर्ता मनवांछित पूर्णकर्ता तपसम्राट परम् पूज्य आचार्य
देव श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज साहेब के कृपा प्राप्त शिष्य परम् पूज्य युवा ह्रदय सम्राट विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज साहेब की पावन मंगलमय निश्रा मे नवरत्न परिवार के भारतभर के हजारों नवयुवकों का राष्ट्रीय महाधिवेशन और मिलन समारोह दिनांक 16 सितंबर एवम 17 सितंबर को मंदसौर मध्य प्रदेश में होने जा रहा है ।
नवरत्न परिवार के प्रचार मंत्री श्री शुभम लुणावत ने बताया कि इस अधिवेशन में काफी दूर दूर के नवरत्न भक्त पधार रहे है । इस अधिविशन मे विशेष रूप से ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित जी गांधी दिल्लीे मन्दसौर पधारेंगे । मुम्बई से संगीत सम्राट विक्की डी पारेख की भी आने की संभावना है ।
- श्री शुभम लुणावत
Comments
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535