आचार्यश्री के 46वें आचार्य पदारोहण पर 5 को मप्र विधान सभा में संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन


आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के 50वें दीक्षा दिवस पर आयोजित संयम स्वर्ण महोत्सव पूरे देश में भिन्न-भिन्न तरीके से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आचार्यश्री का 46वें आचार्य पदारोहण दिवस पर दिनांक 5 नवम्बर, 2017 को मध्य प्रदेश विधान सभा परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैन दर्शन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी (जैन समागम-2017) सहित अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त संगोष्ठी का संबोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक डा. कृष्णगोपल जी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम प्रात: 10.00 बजे संगोष्ठी से शुरू होगा, जिसका विषय ‘जैन दशर्न की प्रासंगिकता और दायित्व बोध’ है। संगोष्ठी में आईपीएस श्री पवन जैन विषय प्रवर्तन करेंगे एवं जैन धर्म के विद्वान डा. वीरसागर जैन (दिल्ली) अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री जयंत मलैया करेंगे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।