पोरवाल युवा जैन प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हुए भव्य कार्यक्रम , अर्पित जैन को मिला बेस्ट एंकर अवॉर्ड


जयपुर। पोरवाल युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के सयुक्त तत्वावधान में पोरवाल अभिव्यक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इस मौके पर डांडिया नाइट्स , किड्स विद मॉम, फोर्टी ऑन फ्लोर जैसी कई रोचक गतिविधिया हुई, कार्यक्रम में पोरवाल जैन समाज के सभी महिला पुरूष एवं बच्चे अनेक संख्या में उपस्थित हुये। इस कार्यक्रम मंच के संचालक जयपुर के जाने माने एंकर अर्पित जैन रहे।

कार्यक्रम में एंकर अर्पित जैन ने अपनी रोचक गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो के मन को मोह लिया, और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।कार्यक्रम का पूरा इवेंट मैनेजमेंट का कार्यभार K. B. UNIQUE इवेन्ट द्वारा किया गया , जिसके सीईओ एंकर अर्पित जैन है। कार्यक्रम में रौचक गतिविधियों के लिए अर्पित जैन को बेस्ट एंकर और बेस्ट इवेंट प्लानर का अवॉर्ड भी दिया गया।

— Abhishek Jain


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535