वरिष्ठ समाजसेवी श्री हंसमुख गांधी का मांगीतुंगी में सम्मान


इंदौर। दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रीय नेता का गौरव अर्जित कर चुके वरिष्ठ समाजसेवी श्री हंसमुख गांधी के 64 वें अवतरण दिवस पर आज मांगीतुंगी महाराष्ट्र में चल रहे विश्व की सबसे बड़ी आदिनाथ भगवान की प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक समारोह के द्वितीय चरण शुभारंभ के प्रथम दिन पीठाधीश स्वास्ति श्री रविंद्रकीर्ति स्वामीजी हस्तिनापुर ने श्री गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष में एवं उनके द्वारा धर्म समाज और संस्कृति के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर उनका शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।

श्री गांधी मांगीतुंगी महा मस्तका भिषेक कलश आवंटन समिति के अध्यक्ष एवं समाज की कई राष्ट्रीय संस्थाओं के भी पदाधिकारी हैं। इस अवसर पर इंदौर के भी समाज जन उपस्थित थे उपस्थित थे सभी ने श्री गांधी को जन्मदिन की बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, आजाद जी जैन बीड़ी वाले राजेश जैन दद्दू, संजीव जैन संजीवनी विपिन गांधी, एवं महिपाल बक्क्षी आदि समाज जनों ने श्री गांधी को बधाइयां दी।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535