छोटा बाजार जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन


शाहदरा के छोटा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में फाल्गुन मास में अनन्तान्त सिद्धों की महाअर्चना के अवसर पर 31वां श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का 8दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 5 मार्च से 12 मार्च तक गणधराचार्य श्री 108 कुन्थु सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री क्षीर सागर जी महाराज के पावन सानिध्य एवं विधानाचार्य श्री कैलाश चंद्र जैन जी के द्वारा करवाया जा रहा है। बता दें कि छोटा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पिछले 30 वर्षो से लगातार श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन श्री वीरेन्द्र कुमार जी (जैन साड़ी हाउस) एवं उनके परिवारीजनों द्वारा करवाया जाता रहा है। इस वर्ष भी श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ इन्हीं के द्वार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रात: 08.30 बजे मुनिश्री क्षीर सागर जी मंगल प्रवचन के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात महामंडल विधान एवं सायं 06.30 बजे सामूहिक गुरुभक्ति एवं मंगल आरती की गई। आप सभी धर्मानुरागियों से अनुरोध है कि श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होगर धर्म लाभ प्राप्त करें।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।