सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर रविवार को पंचरथ यात्रा का आयोजन


भोपाल, मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार यहां इंद्र-इंद्राणियों ने भक्तिमय संगीत और नृत्य के साथ मंगल विधान के अध्र्य समर्पित किये। विधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में पांच तीर्थकरों की प्रतिमाएं विराजमान कर उनकी आराधना की जा रही है। विधान का समापन रविवार को होगा। इस मौके पर रविवार को पंचरथ यात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा में पांच तीर्थकरों में चंद्रप्रमु, आदिनाथ, शांतिनाथ एवं पाश्र्वनाथ भगवान पांच रथों पर विराजमान रहेंगे। पंचरथ यात्रा में श्रद्धालु भक्तिमय नृत्य करते हुए और जय-जयकारे लगाते हुए साथ चलेंगे। रथयात्रा मंगलवारा जैन मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मागरे से होते हुए वापस मंदिर जी में समाप्त होगी। इसके बाद विशांति महायज्ञ का आयोजन होगा। इस महामंडल विधान में भोपाल के अलावा आसपास के जिलों से भी भक्तगण भाग ले रहे हैं।


Comments

comments