कुंडलपुर के 7 जैन मंदिरों में चोरी


दमोह नगर के पटेरा तहलीस में कुंडलपुर के 7 मंदिरोेंं में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें चांदी के छत्र, चंवर और अन्य कीमती सामान की चोरी हुई। जानकारी के अनुसार रविवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने मंदिर के छह घरिया क्षेत्र के 7 मंदिरों के ताले तोड़कर चांदी के 14 चंवर, 7 चांदी के छत्र सहित अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंते और मौका-मुआयना किया किंतु अभी तक चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है। घटना की जानकारी देते हुए सनत कुमार जैन ने बताया कि छहघरिया के 10 से 18 नम्बर तक के मंदिरों के ताले टूटे मिले, जिसमें मंदिर क्रमांक 12-13 छूट गया जिसके ताले नहीं टूट पाये। अन्य सात मंदिरों के ताले तोड़ दिए गये और हजारों रुपये के कीमती जांदी के छत्र एवं चंवर की चोरी की घटना हुई। बता दें कि जिस मंदिरों में चोरी हुई है, वहां रात में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं और न ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट आदि ले लिए हैं और शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।