पपौराजी अतिशयक्षेत्र के मंदिर में चोरी


टीकमगढ़ जिले में स्थित जैन अतिशयक्षेत्र पपौरा जी मंदिर के 12 नम्बर मंदिर में रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी में दानपात्र में रखी नगदी सहित लगभग 20 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया। अतिशयक्षेत्र के ट्रस्ट मैनेजर राकेश जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। ट्रस्ट के मैनेजर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मंदिरों के समूह के 12 नवम्बर मंदिर में गुरुवार रात 11.00 बजे से प्रात: 04.00 बजे के बीच अज्ञात चोर ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 10-15 हजार रुपये, गर्भ गृह की वेदी पर पीतल के 2 छत्र एवं वेदी पर विराजमान अष्ठप्रतिहार एवं यंत्र चोरी कर लिये, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये के लगभग बतायी जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।