जयपुर में अक्षय तृतीया पर इच्छुरस से किया गया भगवान का अभिषेक


जयपुर के विभिन्न जैन मंदिरों में वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन शुक्रवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव  (भगवान आदिनाथ) के प्रथम आहार दिवस के रूप में मनाया। इस दिवस को जनकपुरी जैन मंदिर में प्रवासरत गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी ससंघ के पावन सानिध्य एवं दिशा-निर्देशन में श्रद्धालुओं ने भगवान ऋषभदेव का  इच्छुरस (गन्ने का रस) से कलशाभिषेक किया गया एवं शांतिधारा की गई। गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ने अक्षय तृतीया के पावन दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान अदिनाथ ने मुनि दीक्षा ग्रहण करने के बाद छह माह तक उपवास की प्रतिज्ञा लेकर तपस्या में लीन हो गये।

छह माह बाद उपवास की समाप्ति के बाद वह आहार हेतु निकले किंतु श्रावकों को मुनियोचित आहार-विधि का ज्ञान नहीं होने के कारण उनका आहार नहीं हो पाया। इसके बाद बिना आहार के ही वे वापस आ गये और लगभग एक वर्ष तक और निराहार रहकर अपनी तपस्या शुरू कर दी।  लगभग एक वर्ष बाद वे आहार हेतु हस्तिनापुर पहुंचे जहां राजा श्रेयांस को पूर्वभव में दिये गये आहार आहार-विधि का अचानक ज्ञान हो गया और उन्होंने इच्छु रस (गन्ने का रस) आहार में दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसीलिए आज का दिन जैन धर्म में अक्षय तृतीया के नाम से प्रसिद्ध है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535