छत्तीसगढ़ के डोगरगढ़ की पहाड़ी श्रृंखला पर स्थित चंद्रगिरी तीर्थक्षेत्र में आचार्य विद्यासागर जी ससंघ प्रवासरत हैं। 28 जून को आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 50वां दीक्षा दिवस महोत्सव संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे ऐतिहासिक पल को रू-ब-रू प्रत्यक्षता से देखने का अलग ही महत्व होता है। इसी भावना को धारण कर आचार्य विद्यासागर जी महाराज ससंघ डोगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थक्षेत्र पर हैं। ऐसे में 28 से 30 जून तक चलने वाले संयम स्वर्ण महोत्सव के उन ऐतिहासिक पलों को लाइव देखने के लिए देश भर के हजारों श्रद्धालु चंद्रगिरी पहुंच रहे हैं। महोत्सव में साल भर मानव कल्याण के अनेकों कार्य की शुरूआत की जाएगी।
तीनदिवसीय संयम स्वर्ण महोत्सव में दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है। प्रात:कालीन आचार्य भक्ति, पूजन-अर्चन, आचार्यश्री के अमृत वचन, आचार्यश्री एवं ससंघ की आहारचर्या तत्पश्चात दोहपर आचार्यश्री सहित ससंघ का मंच पर आगमन होगा एवं उसके पश्चात धर्मचर्चा आदि सहित सायंकालीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 28 जून को संयम स्वर्ण महोत्सव के पहले दिन अजमेर में तैयार हुआ सोने-चांदी से निर्मित आकषर्क रथ चंद्रगिरी पहाड़ की परिक्रमा करेगा। इसके बाद उक्त रथ संयम स्वर्ण महोत्सव का संदेश देने के लिए इसे देश भर के विभिन्न नगरों में भ्रमण हेतु रवाना किया जाएगा।
संयम स्वर्ण महोत्सव के दौरान बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल में एक साथ 50 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। पार्किग की व्यवस्था पहाड़ी के पास की गई है। ट्रस्ट की तरफ से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, खाने तथा ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है। इस महामहोत्वव कार्यक्रम के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी एवं विशेष अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, विधायक सरोजनी बंजारे आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचेंगे। इस अवसर पर सर्वहारा वर्ग के महिला-पुरुषों को हथकरघा दान किया जाएगा। 29 जून को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विशेष अतिथि जयंत मलैया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित सांसद अभिषेक सिंह पहुंचेंगे।