Home Jain News तिजारा के नवगृह मंदिर से 2 लाख के आभूषण चोरी

तिजारा के नवगृह मंदिर से 2 लाख के आभूषण चोरी

0
तिजारा के नवगृह मंदिर से 2 लाख के आभूषण चोरी

तिजारा के पेट्रोल पम्प के नजदीक स्थित नवगृह जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में मंदिर में भगवान के आभूषण एवं अन्य सामान चुरा ले गये, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। मंदिर के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 8 बजे अज्ञान चोर मंदिर में घुसे और आभूषण के अलावा अन्य कीमती सामान चुराने में सफल रहे। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने घटना का मुआयना किया और अज्ञात चोरों को पकड़ने हेतु तलाश शुरू कर दी है। ज्ञातव्य हो कि तिजारा में पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। डेढ़ माह के भीतर लगभग 20 मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है और किसी भी घटना का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। इसलिए चोरों के हौसले बुलंद हैं।


Comments

comments