Home Jain News वसुंधरा के जैन मंदिर में हुआ, मुनि श्री सौरभ सागर जी का भव्य मंगल प्रवेश

वसुंधरा के जैन मंदिर में हुआ, मुनि श्री सौरभ सागर जी का भव्य मंगल प्रवेश

0
वसुंधरा के जैन मंदिर में हुआ, मुनि श्री सौरभ सागर जी का भव्य मंगल प्रवेश

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित सेक्टर 10 श्री दिगम्बर जैन मंदिर में बृहस्पतिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसमें परम पूज्य संस्कार प्रणोता ज्ञानयोगी मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मुनि श्री सूरजमल विहार, योजना विहार, रामप्रस्थ, सूर्यनगर होते हुए वुसंधरा सेक्टर 10 के मंदिर में पहुंचे। मुनि श्री के मंगल प्रवेश में वुसंधरा जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। विहार के दौरान संगीतकार संतोष जैन के मधुर भजनों पर पूरे रास्ते श्रद्धालु नृत्य करते हुए आए। महासचिव अजय जैन ने कहा कि मुनि श्री छह वर्ष पूर्व वसुंधरा जैन मंदिर के पंचकल्याणक के बाद यहां से विहार कर गये थे तथा आज वे पुन: इस क्षेत्र में पहुंचे हैं।


Comments

comments