35 हजार जैन मंदिर होंगे ऑनलाइन, बेवसाइट जल्द ही, प्राचीन धरोहर होगी संरक्षित


चेन्नई, भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी ने जल्द ही एक ऐसी बेवसाइट लांच करने की योजना बनायी है, जिससे जैन धर्म के प्राचीन ग्रंथों एवं कीमती धरोहरों को जैन समाज सहित अन्य कोई भी समाज जैन धर्म के दर्शन और उसके सिद्धांतों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इस बेवसाइट में लगभग 35 हजार प्राचीन जैन मन्दिरों के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी। कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जैन ने बताया कि उनकी टीम देश भर के बड़े प्राचीन मन्दिरों, वहां उपलब्ध सुविधाएं, स्थान की महिमा एवं अन्य जरूरी सूचनाएं जुटाने में लग चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक देश के 61 अति प्राचीन जैन मन्दिरों की पहचान कर ली गयी है, जिनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस बेवसाइट से जैन समाज को देश के प्राचीन मन्दिरों एवं जैन दर्शन से संबद्ध सभी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

 


Comments

comments