आचार्यश्री की 50वी दीक्षा जयंती पर देश भर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम


आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की 50वीं दीक्षा जयंती समारोह धूमधाम से 28 जून को संयम-स्वर्ग महोत्सव के तहत देश भर में मनाया जाएगा। इसी के तहत राजस्थान के बूंदी नगर में भी जैन समाज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। आचार्य ससंघ से जुड़ी ब्रह्मचारिणी बबीता दीदी एवं सरिता दीदी ने रविवार को चौगान जैन मंदिर में आयोजित एक धर्मसभा के दौरान यह जानकारी दी। जैन समाज के प्रवक्ता गुंजन बाकलीवाल ने बताया कि ब्रह्मचारिणी दीदी ने आचार्य महाराज के 50वें दीक्षा जयंती महोत्सव को लेकर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून से संयम-स्वर्ग महोत्सव पर पूरे साल ज्ञानदान का अपूर्व अवसर, सिक्के, पत्रावार पाठय़क्रम, भजन प्रतियोगिता, ध्यान योग शिविर सहित पारमार्थी विरासत को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रवचन से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन सरावगी समाज के मंत्री योगेंद्र जैन, नरेश बाकलीवार, नरेंद्र घानोत्या द्वारा किया गया और मंगलाचरण नगीना रांवका पूजा पाटनी ने किया।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।