आचार्य महाश्रमण जी ने कहा कि गृहस्थ जीवन में भी आत्मा को निर्मल और पावन बनाने का प्रयास करना चाहिए


चुरू में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के ग्याहरवें आचार्य महाश्रमण जी ने श्रद्धालुओं को भगवती सूत्र के द्वारा पावन प्रेरणा देते हुए कहा कि अंतक्रिया सभी दुखों से मुक्त कराने वाली होती है। कर्म क्षय की अंतिम क्रिया होती है। संसार में प्राणी दुखों से डरता है। व्यक्ति दुख से बचने का भी प्रयास करता है। जब तक व्यक्ति के अंदर कषाय, तृष्णा और विकार होता है, व्यक्ति को दुख से मुक्ति नहीं मिल सकती है। ये ही वो तत्व हैं जो दुख का कारण हैं।

व्यक्ति को संसार में रहते हुए भी संसार से अनासक्त रहने का प्रयास करना चाहिए। जिस प्रकार कमल पानी में रहते हुए भी पानी से निरलेप रहता है, उसी प्रकार व्यक्ति संसार में रहते हुए अनासक्त रहने का प्रयास करे। गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी अपनी आत्मा को निर्मल और पावन बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए, तभी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535