धूमधाम से मनाया आचार्य विद्यासागर जी का दीक्षा दिवस


सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर स्थित श्री शांतिनाथ जिनायलय में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 55वा दीक्षा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम श्रीजी के अभिषेक एवम् शांतिधारा हुई। उसके पश्चात आचार्य श्री का चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन हुआ। इस खुशी के अवसर पर सभी को प्रभावना वितरित करी गई।

इस अवसर पर सर्वोदय कॉलोनी जैन समाज के सहयोग से शास्त्री नगर स्थित लाडली घर व कोटड़ा स्थित बधिर विद्यालय में भोजन ,फल,मिठाई,नमकीन आदि वितरित करे गए। इस सेवा कार्य में श्री विजय दनगसिया ,विनय गदिया,ताराचंद सेठी,अभय जैन,दिनेश पाटनी,मनीष पाटनी, इंद्रा कासलीवाल,मधु जैन,रेणु पाटनी, बीना गदिया,मुन्नी सोगानी आदि मौजूद थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।