धूमधाम से मनाया आचार्य विद्यासागर जी का दीक्षा दिवस


सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर स्थित श्री शांतिनाथ जिनायलय में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 55वा दीक्षा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम श्रीजी के अभिषेक एवम् शांतिधारा हुई। उसके पश्चात आचार्य श्री का चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन हुआ। इस खुशी के अवसर पर सभी को प्रभावना वितरित करी गई।

इस अवसर पर सर्वोदय कॉलोनी जैन समाज के सहयोग से शास्त्री नगर स्थित लाडली घर व कोटड़ा स्थित बधिर विद्यालय में भोजन ,फल,मिठाई,नमकीन आदि वितरित करे गए। इस सेवा कार्य में श्री विजय दनगसिया ,विनय गदिया,ताराचंद सेठी,अभय जैन,दिनेश पाटनी,मनीष पाटनी, इंद्रा कासलीवाल,मधु जैन,रेणु पाटनी, बीना गदिया,मुन्नी सोगानी आदि मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535