छिंदवाड़ा की ओर बढ़ रहे है आचार्यश्री विद्यासागर के कदम, प्रवचन से प्रभावित होकर 23 एकड़ जमीन की दान


छिंदवाड़ा । आचार्य विद्यासागर महाराज के शुक्रवार को प्रातकाल करबडोल से विहार कर जैसे ही अमरवाड़ा में प्रवेश हुआ यहां हजारों श्रद्धालुओं ने उनकी अगुवानी की। अंशुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य रैहली पटनागंज से विहार करते हुए अनेक जिलों से बिहार करते हुए अमरवाड़ा पहुंचे है। अमरवाड़ा बाइपास के महाराणा प्रताप लॉन में आचार्यश्री की आहारचर्या स्वाति दीदी बंडा छपारा वालों के यहां हुई।

यहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आचार्य ने भारत के किसानों की तारीफ की और कहा ‘डाल से छुटा बंदर, आषाढ़ का छुटा किसान घाटे में रहता है’, जल्द से जल्द बोवनी प्रारंभ करें। आसमान से जल्दी बारिश होने वाली है। आचार्य विद्यासागर महाराज के साथ उनके संघ के प्रसाद सागर, चंद्रप्रभ सागर, निरामय सागर, एलक सिद्धांत सागर, ब्रह्मचारी विनय, ब्रह्मचारी सुनील भैया साथ में चल रहे हैं और विहार कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन समाज के देवेंद्र कुमार जैन ने किया। शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, सीएसपी डॉक्टर संतोष डेहरिया ने अमरवाड़ा पहुंचकर आकर आचार्यश्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

आचार्यश्री के प्रवचन से प्रभावित होकर अमरवाड़ा के समाजसेवी किशोर तिवारी, नरेंद्र मुन्ना महाराज, संजय तिवारी ने 23 एकड़ जमीन गोशाला पाठशाला एवं मंदिर योगा केंद्र के लिए दान में दी है। इस मौके पर जैन समाज अमरवाड़ा के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और सभी समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं शांति और सुरक्षा बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। अन्य सामाजिक संगठन भी सहयोगी रहे।

— अंशुल जैन


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535