अमेरिकी राष्ट्रपति ने जैन आचार्य डॉ लोकेश मुनि के इस सुझाव को किया पसंद


जैन आचार्य डॉ लोकेश मुनि का एक सुझाव अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को पसंद आ गया है। दरअसल डॉ लोकेश मुनि ने ‘गन वायलेंस’ की समस्या के समाधान के लिए ‘पीस एजुकेशन’ का सुझाव दिया था। उनके इस सुझाव पर जो बाइडन काफी संतुष्ट नजर आए हैं।

मुनि ने ‘शांति और संघर्ष’ विषय पर अपने विचार रखते हुए यह बात कही थी। उन्होंने इस बात पर भी विचार करने के लिए कहा था कि युद्ध और आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकते हैं क्योंकि हिंसा केवल प्रतिहिंसा को जन्म देती है।

गौरतलब है कि हालही में मुनि ने अमेरिका में बंदूक से हिंसा की बढ़ती घटनाओं का जिक्र किया था और कहा था कि हिंसा और आतंक को खत्म करने के लिए शांति पाठ को स्कूली सिलेबस का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। हालही में मुनि ने ये भी कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। विश्व शांति केंद्र द्वारा ऐसे संघर्षों को खत्म करने के लिए 1,000 शांति दूत तैयार किए जाएंगे।

— Rajesh P Singhvi (Special correspondent Team Jain24.com)


Comments

comments