विशाल को माफी मांगने मुनिश्री के चरणों में आना ही पड़ा


जैन मुनिश्री तरुण सागर जी के लिए ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संगीतकार विशाल डडलानी आखिरकार आज (21 सितम्बर) जैन मुनिश्री तरुण सागर जी से माफी मांगने चंडीगढ पहुंच ही गये। जानकारी के मुताबिक विशाल डडलानी प्रात: 09.30 बजे चंडीगढ के सेक्टर-27 श्री दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे और मुनिश्री तरुण सागर जी से क्षमा-याचना मांगी। इसके अलावा लगभग 20 मिनट मुनिश्री के साथ चर्चा की। चर्चा के बाद मुनिश्री ने कहा कि मैंने उसे (विशाल) माफ कर दिया है और जैन समाज भी उन्हें माफ कर देगा। मुनिश्री से माफी मांगने के बाद विशाल डडलानी ने कहा कि मैंने बिना किसी तथ्य एवं जानकारी के अभाव में कमेंट लिख दिया था। अब मुनिश्री ने मेरी माफी स्वीकार कर ली है और मुझे माफ कर दिया है। भविष्य में मेरा उनके साथ मजबूत भक्तिमय रिश्ता बनेगा। विशाल ने यहां तक कहा कि मुनिश्री के कडवे प्रवचन मुझे अब पसंद आने लगे हैं।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535