बाहुबली का चरणाभिषेक कर निकाली विशाल अहिंसा रैली


इंदौर के तिलक नगर स्थित जैन मंदिर में आदर्शमती माताजी ने बोलते हुए कहा कि देश में शांति स्थापित करनी है तो हमें भौतिकता से भगवान की ओर बढ़ना होगा। हमें नैतिकता के आगे झुकना सीखना पड़ेगा। झुकना जिंदा दिली और अकड़ना मुर्दागिरी की पहचान है। उन्होंने भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो पर मंगल प्रवचन दिये। इसके बाद आदर्शमती माता जी ससंघ एवं डा. रेखा दीदी के निर्देशन में  अहिंसा रैली निकाली गयी। अहिंसा रैली को तिलक नगर जैन मैदिर से चातुर्मास समिति के प्रमुख सचिन जैन एवं पार्षद आशा सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली तिलक नगर से उदय नगर, विजय नगर, क्लर्क कालोनी , छत्रपति नगर होते हुए गोम्मटगिरि पहुंची।

गोम्मटगिरि में पं. राकेश रत्नाकर जी ने मांगलिक विधियां पूर्ण करवायी और बाहुबली भगवान का चरणाभिषेक करवाया। इस अवसर पर सुरेंद्र बाकलीवाल एवं भरत मोदी ने गोम्मटगिरि ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी। उसके बाद यहां से 40 किमी लंबा रास्ता तय करती हुई अहिंसा रैली तिलक नगर मंदिर वापस पहुंची। उसके पश्चात आर्यिका दुर्भमति माता जी ने एक बड़ी जैन सभा को संबोधित किया। रैली में प्रदीप बडजात्या, दिलीप पाटनी, सुशील डबडेरा, जैनेश झांझरी, राजू जैन, महेंद्र निगोत्या, धम्रेद्र जैन, अक्षय कासलीवाल सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मंगलाचरण सीमा जैन ने किया। धर्मसभा में बतौर मुख्यअतिथि पधारे सुधा मलैया, निगम समापति अजय नरुका, दिलीप पाटनी, धम्रेद्र जैन, गजेंद्र जैन का सम्मान किया गया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535