छोटा बाजार के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से महावीर जयन्ती पर निकाली गयी विशाल शोभायात्रा


जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2615वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर राजधानी दिल्ली के कई  स्थानों पर शोभा यात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में छोटा बाजार के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में महावीर जयन्ती की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी और प्रात: 9.15 बजे शोभायात्रा शुरू हुई। विशाल शोभायात्रा गली जैन मन्दिर , फर्श बाजार, शालीमार पार्क होती हुई वापस छोटा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंची। मन्दिर जी में भगवान महावीर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी और अभिषेक किया गया।

IMG_20160420_095150

शोभायात्रा में जैन समुदाय के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने पूरी तन्मयता के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया और महावीर भगवान के संदेश जियो और जीने दो की ध्वनि से वातावरण गुंजाइमान हो गया। शोभायात्रा  में जैन धर्म के सिद्धांतों पर आधारित कई मनमोहक झांकियां, ढोल-नगाड़े और बैंड बाजे के साथ धार्मिक गीतों पर बच्चे, पुरुष और महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया और रथ पर सवार भगवान की आरती उतारी गयी।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।