आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिकजी हुंडिया का इंदौर आगमन


इंदौर। देश के जैन पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार मैगजीन के प्रधान संपादक व टीवी कलाकार श्री हार्दिक जी हुंडिया 20 जून को दोपहर 1:30 बजे एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर विमान द्वारा मुंबई से इंदौर आएंगे।

वे यहां दोपहर 2:00 बजे होटल कृष्णा रेसिडेंसी शिक्षक नगर गुरुकृपा हॉस्पिटल के पास नगर के जैन पत्रकारों और आईजा के सदस्यों की बैठक को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात आप संध्या 6:00 बजे जैन तीर्थ मोहनखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर जैनेंद्र जैन ने दी।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535