Home Jain News जो भी भक्त दर्शन के लिए मंदिर जायें, वह शासन के बताए हुए नियमों का पालन करें: आचार्य श्री विराग सागर जी

जो भी भक्त दर्शन के लिए मंदिर जायें, वह शासन के बताए हुए नियमों का पालन करें: आचार्य श्री विराग सागर जी

0
जो भी भक्त दर्शन के लिए मंदिर जायें, वह शासन के बताए हुए नियमों का पालन करें: आचार्य श्री विराग सागर जी

भिंड। शासन की ओर से अनलॉक वन के साथ ही बाजार सहित अन्य संसाधन खोल दिए गए हैं।  लेकिन कोरोना महामारी के इस काल में अब अधिक सावधानी रखने की जरूरत हैं।  आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ने कहा  वहीं मंदिर खुलने के साथ ही अब जो भी  भक्त दर्शन के लिए आए तो वह शासन  के बताए हुए नियमों का पालन करें, क्योंकि ऐसा करने से ही हम कोरोना वायरस  को हरा सकते हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करना काफी जरूरी है।  यह बात सोमवार को चैत्यालय मंदिर में जैन संत गणाचार्य विराग सागर महाराज  ने कही। उन्होने कहा इस महामारी बचना है तो नियमों के साथ ईश्वर की भक्ति जरूरी है।


Comments

comments