लाखों की जैन प्रतिमा को चोरों ने मात्र 15 हजार में बेच दिया


उदयपुर नगर के सविना जैन मंदिर से चुराई गई 7 बहुमूल्य प्रतिमाओं सहित चांदी के छत्र तथा अन्य कीमती रत्नों के बाद तीन माह पूर्व गुजरात के बड़ौदा के भावपुरा स्थित सुमति मणिभद्रपुरम जैन तीर्थ से भी भगवान पार्श्वनाथ की बेशकीमती स्फिटक प्रतिमा की चोरी की थी। चोरी का मुख्य आरोपी देवेन्द्र पटेल ने लाखों रुपये की बेशकीमती प्रतिमा को मात्र 15 हजार रुपये में गुजरात के ही मंदिर ट्रस्टी को बेच दी। पुलिस ने आरोपियों के बारे में बड़ौदा के बागोरिया थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम शीघ्र उन्हें प्रोडक्शन वारंट सहित गिरफ्तार कर बड़ौदा ले जाएगी।

इसी गिरोह ने हिरणमगरी थानाधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि आरोपित सैपुर फला हंगावत सराड़ा निवासी करण उर्फ कन्हैया पुत्र चतरा मीणा एवं प्रेमलाल पुत्र कोदराजी मीणा ने पूछताछ में 3 माह पूर्व चार अन्य साथियों सहित बागोरिया के भावपुरा स्थित जैन मंदिर से प्रतिमा चोरी की बात को स्वीकारा। उप निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम ने बागोरिया तस्दीक की तो वहां पर चोरी का मामला दर्ज मिला।


Comments

comments