जैन मंदिर से दानपात्र से नगदी चोरी, आरोपी पकड़ा गया


लालबरी के श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर के दान पात्र चोरी का मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की गई रकम एवं लोहे की राड सहित गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले 20-21 सितम्बर को देर रात अज्ञान चोरों द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर में रखे दान पात्र से करीब 15-20 हजार रुपये की चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंढईटोला बकोड़ा निवासी आरोपी अजय (25) उर्फ ढक्कल पिता बैगा कालसप्रे को 21 सितम्बर की रात मानपुर पेट्रोल पम्प के पास झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने मंदिर से चोरी करने की बात कबूली। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर चोरी की राशि एवं इस्तेमाल की गई राड को बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535